बोलीविया में 3 मई को आम चुनाव

लापाज, 4 जनवरी (आईएएनएस)| बोलीविया के सुप्रीम इलेक्टोरल कोर्ट (टीएसई) ने देश में तीन मई को आम चुनाव कराने का निर्णय लिया है। कोर्ट के उपाध्यक्ष ऑस्कर हासेनट्यूफेल ने यह जानकारी दी। दक्षिणी शहर सक्रे में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मई में पहले रविवार को चुनाव होंगे।”

उन्होंने कहा कि आधिकारिक घोषणा सोमवार को की जाएगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिणपंथी विपक्षी समूहों ने चुनाव में धोखाधड़ी का हवाला देते हुए अक्टूबर में हुए चुनाव में देश के पहले स्वदेशी राष्ट्रपति इवो मोराल्स के चौथी बार के लिए पुनर्निर्वाचन को खारिज कर देने के बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता व्याप्त है।

बोलीविया की सेना और पुलिस बल के विपक्ष के पक्ष में जाने और मोराल्स से समर्थन वापस लेने के बाद मोराल्स ने इस्तीफा दे दिया और वह मेक्सिको चले गए।