ब्राजील में कोरोना से लगातार चौथे दिन भी 1,600 से अधिक मौतें

ब्रासीलिया, 6 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजील में लगातार चौथे दिन भी कोविड-19 से संक्रमण के कारण 1,600 से अधिक मौतें दर्ज की गईं। बीते 24 घंटों में दैनिक आधार पर 1,800 लोगों की मौत की खबर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नए आंकड़े के साथ, देश में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 262,770 हो गई है, जो दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा है।

साथ ही इसी अवधि में, देश में कोविड के 75,495 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,869,227 हो गई। कोविड मामलों के संदर्भ में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके