ब्राजील में कोरोना से 4,25,500 मौतें

रियो डी जनेरियो, 12 मई (आईएएनएस)। ब्राजील में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,25,540 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे पहले एक दिन में महामारी से 2,311 और लोगों की मौत की सूचना दी थी।

पिछले 24 घंटों में, ब्राजील में कोरोना के 72,715 नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 फरवरी, 2020 को देश का पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद ब्राजील में 15,282,705 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए।

अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। देश कोराना की नई लहर का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से मामले और मौतों में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही देश के अस्पताल इन रोगियों को संभाल पाने में असमर्थ दिख रहे हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस