ब्राजील में कोविड से 1,211 और मौतें

साओ पाउलो, 11 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील में कोविड-19 से 1,211 और मौतें हुई हैं, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर मरने वालों की संख्या बढ़कर 564,773 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को मंत्रालय के हवाले से बताया कि 34,885 नए मामलों का पता चलने के बाद कोरोना के कुल मामले बढ़कर 20,212,642 हो गए।

ब्राजील में वर्तमान में अमेरिका के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी महामारी से मरने वालों की संख्या है और अमेरिका और भारत के बाद तीसरा सबसे ज्यादा मामले वाला देश है।

मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण अमेरिकी देश संक्रमण की एक नई लहर का सामना कर रहा है, जिसने अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ा दी है।

अब तक, ब्राजील में 154 मिलियन से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है, जिसमें 46.1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने पूरी तरह से टीकाकरण करा लिया है।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस