ब्रिंटन फार्मास्यूटिकल्स ने कोविड-रोधी दवा का उत्पादन बढ़ाया

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। ब्रिंटन फार्मास्युटिकल्स ने फेविटोन (फेविपिरैविर 400) टैबलेट के उत्पादन को तीन गुना से अधिक कर दिया है। इसका इस्तेमाल कोविड संक्रमण के हल्के से मध्यम लक्षणों के इलाज के लिए ओरल एंटीवायरल थेरेपी के रूप में किया जाता है। कंपनी ने बुधवार को यह बात कही।

ब्रांड नाम फेविटोन के तहत फेविपिरैविर 400 के लॉन्च के लिए ब्रांड को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से पिछले साल अगस्त में मंजूरी मिली थी।

ब्रिंटन 15 लाख से इजाफा कर 50 लाख की मात्रा में उत्पादन बढ़ाएगा और जीवन को बचाने में मदद करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण दवाओं के उत्पादन में वृद्धि जारी रखेगा। फेविटोन 400 मिलीग्राम 790 रुपये में 10 गोलियों की एक पट्टी में उपलब्ध है।

ब्रिंटन फार्मास्युटिकल्स के सीएमडी राहुल दर्डा ने एक बयान में कहा, देश इस समय जिस तरह कोविड की दूसरी लहर से जूझ रहा है, उससे हम दुखी हैं। उपभोक्ता या मरीज को इन मामलों के बारे में कम से कम चिंतित होना चाहिए और केवल ठीक होने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हम स्थिति को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, हम अपना काम बेहतर तरीके से करना चाहते हैं। उत्पादन तीन गुना बढ़ाने के आह्वान पर हम आसानी से दवा उपलब्ध कराकर अंतिम रोगी तक की मदद कर सकेंगे। हमें उम्मीद है कि इससे आम लोगों को बड़ी मदद मिलेगी।

कंपनी ने अतिरिक्त दवाओं स्कैबओवर और इवरबोंड (इवरमेक्टिन 12 एमजी) टैबलेट और डॉक्सीबोंड एलबी व ब्राइओडॉक्स (डॉक्सीसाइक्लिन) टैबलेट का उत्पादन भी बढ़ाया है।

–आईएएनएस

एसजीके/आरजेएस