ब्रिक्स समिट में व्यापार, सहयोग पर होगी चर्चा : दक्षिण अफ्रीका

जोहान्सबर्ग, 17 नवंबर (आईएएनएस)। 12 वां ब्रिक्स शिखर सम्मलेन वर्चुअल रूप से मंगलवार को होने वाला है, जिसमें अन्य मुद्दों के साथ व्यापार, पारस्परिक सहयोग पर चर्चा होगी। दक्षिण अफ्रीका के प्रेसीडेंसी ऑफिस ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को प्रेसीडेंसी के कार्यवाहक प्रवक्ता टायरन सील ने कहा, नेता राजनीतिक और सुरक्षा, आर्थिक और वित्त, सामाजिक, और लोगों से लोगों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स नेताओं को ब्रिक्स के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों, ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल, न्यू डेवलपमेंट बैंक, ब्रिक्स इंटरबैंक सहयोग तंत्र और ब्रिक्स महिलाओं के व्यापार गठबंधन से रिपोर्ट मिलेगी।

ब्रिक्स में पांच प्रमुख उभरते देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं, जो वैश्विक आबादी का लगभग 42 प्रतिशत, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 23 प्रतिशत, विश्व क्षेत्र का 30 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के 18 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी