ब्रिटिश कॉलेज इंटरनेशनल चीनी शिक्षण सम्मेलन में 30 देशों के विद्वान शामिल

बीजिंग, 8 जुलाई (आईएएनएस)| ब्रिटिश कॉलेज इंटरनेशनल चीनी शिक्षण सम्मेलन में दुनिया भर के 30 देशों के 180 चीनी शिक्षण के विशेषज्ञों, विद्वानों और शिक्षकों ने इंटरनेशनल चीनी शिक्षण की मान्यताओं और विशेषताओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया, साथ ही इंटरनेशनल चीनी शिक्षण पर अनुसंधान के ताजा परिणामों को साझा किया। ब्रिटिश चीनी शिक्षण अनुसंधान संघ का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन यानी ब्रिटिश कॉलेज इंटरनेशनल चीनी शिक्षण सम्मेलन रविवार को लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी में समाप्त हुआ। सम्मेलन में 180 संबंधित पेपर पेश किए गए। इससे इधर के सालों में इंटरनेशनल चीनी शिक्षण की विकसित हो रही स्थिति स्पष्ट हुई।

सम्मेलन में यूरोप, अफ्रीका, एशिया के विभिन्न देशों और चीन के हांगकांग और ताईवान आदि क्षेत्रों के विद्वानों ने चीनी भाषा अध्ययन, दूसरी भाषा सीखने, चीनी भाषा शिक्षण के तरीके और पाठ्यक्रम डिजाइन पर विचारों का आदान-प्रदान किया। सम्मेलन में लैंकेस्टर घोषणा पत्र भी जारी हुआ।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)