ब्रिटेन में कोविड-19 के 24,962 नए मामले सामने आए

लंदन, 16 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोविड-19 के और 24,962 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ रविवार को देश में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1,369,318 हो गई। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोनावायरस से संबंधित और 168 मौतों के साथ मृत्यु का कुल आंकड़ा 51,934 हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन 50,000 से अधिक कोरोनावायरस से होने वाली मौतों को दर्ज करने वाला पहला यूरोपीय राष्ट्र है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, भारत और मैक्सिको के बाद पांचवा देश है, जहां अत्यधिक मौत दर्ज की गई हैं।

ब्रिटिश सरकार के एक वैज्ञानिक सलाहकार ने चेतावनी दी है कि योजना अनुसार 2 दिसंबर को खत्म हो रहे इंग्लैंड के लॉकडाउन के बाद अगले 15 दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे।

सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह फॉर इमर्जेंसीज (एसएजीई) में शामिल प्रोफेसर सुसान मिची ने शनिवार को मीडिया से कहा कि अगले दो सप्ताह बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं, इसका कारण आंशिक रूप से मौसम और लोगों में आत्मसंतुष्ट होना है, क्योंकि मुझे लगता है वैक्सीन के वादे को देखते हुए लोग आत्मसंतुष्ट हो सकते हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी