ब्रिटेन से आने वाली पैसेंजर उड़ानें निलंबित करेगा हांगकांग

हांग कांग, 29 जून (आईएएनएस)। हांगकांग सरकार ने घोषणा की है कि 1 जुलाई से ब्रिटेन से आने वाली सभी यात्री उड़ानें देश में नवीनतम कोविड स्थिति को देखते हुए निलंबित कर दी जाएंगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक बयान में, सरकार ने कहा कि ब्रिटेन में हाल ही में डेल्टा वेरिएंट के प्रसार के साथ महामारी की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया है।

इसमें कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में हांगकांग में ब्रिटेन से आयातित कई मामलों का भी पता चला है जिनमें वेरिएंट शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि हांगकांग ब्रिटेन को बहुत अधिक जोखिम वाला स्थान के रुप में वगीर्कृत करेगा।

यह देखते हुए कि मौजूदा अत्यधिक जोखिम वाले स्थानों में महामारी की स्थिति अभी भी अस्थिर है, ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस और दक्षिण अफ्रीका पर मौजूदा प्रतिबंध जारी रहेंगे।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस