भाजपा यूपी, बिहार से बाहुबलियों को भटपारा ला रही : तृणमूल

 कोलकाता, 23 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को मुख्य विपक्षी भाजपा पर उत्तरी 24 परगना जिले के हिंसाग्रस्त इलाके भटपारा में अशांति फैलाने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश से मुस्टंडों को लाने का आरोप लगाया।

  कोलजात के महापौर व वरिष्ठ तृणमूल नेता फिरहाद हकीम ने भाजपा पर ‘राज्य में अशांति और सांप्रदायिक हिंसा आयात करने’ का आरोप लगाया।

हकीम ने यहां संवाददाताओं से कहा, “बंगालियों को भटपारा से भागने के लिए विवश किया जा रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश से लाए गए बाहुबलियों ने इलाके पर कब्जा जमा रखा है। हम समूचे राज्य को भटपारा नहीं बनने देंगे।”

भटपारा बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में पड़ता है। 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से यह इलाका तनावग्रस्त है।

बीते गुरुवार को हुई ताजा हिंसा के दौरान पुलिस की गोलीबारी में यहां दो लोगों की मौत हो गई थी और अन्य चार लोग घायल हो गए थे। प्रशासन को प्रभावित इलाके में निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी थी।

इस बीच, राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भटपारा में शांति बहाली में नाकाम रहने को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाया।

उन्होंने बांकुड़ा के पत्रसायर में एक किशोर व दो अन्य लोगों के गोली लगने से घायल होने का जिक्र भी किया।

इलाके में शनिवार को झड़प उस समय हुई, जब राज्य के मंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता शुभेंदु अधिकारी की रैली से लौट रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं को देखते ही भाजपा कार्यकर्ता ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने लगे।

घोष ने दावा किया, “तृणमूल या तो लड़ाई का सहारा ले रही है या दूसरों की हत्या कर रही है। पुलिस स्थानीय लोगों को परेशान करने में बदमाशों की मदद कर रही है। नतीजतन, वे भड़क रहे हैं और हिंसक हो रहे हैं। यही वजह है कि छोटी से छोटी घटना भी बेकाबू हो जाती है।”

उनके मुताबिक, जब पुलिस, आम आदमी और समूचा समाज असुरक्षित है, तब ऐसे में किसी के लिए भी सामान्य जीवन जीना दुश्वार हो जाएगा।