भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने करगिल दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

 नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| मौजूदा और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने शुक्रवार को करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 भारतीय सेना ने जुलाई 1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी और तब से यह दिन ‘करगिल वियज दिवस’ के रूप में बनाया जाता है।

भारत के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, “आपने हमारे लिए जो बलिदान दिया है उसे हम कभी नहीं भूलेंगे। सम्मान, प्रेम, सैल्यूट। जय हिन्द।”

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, “मैं अपनी भारतीय सेना के शहीदों के बलिदानों और करगिल युद्ध में दिखाए गए साहस को नहीं भूलूंगा। जय हिन्द।”

पूर्व क्रिकेट और अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने लिखा, “मैं करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत माता की जय।”

इसके अलावा, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।