भारतीय महिला तीरंदाजों को मिली हार, ओलंपिक की दौड़ से बाहर

पेरिस, 20 जून (आईएएनएस)। भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम को ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलंबिया के हाथों 0-6 से हार का सामना करना पड़ा।

टीम कोटा हासिल करने के लिए यह आखिरी मौका था। इस इवेंट में शीर्ष तीन टीमों को ओलंपिक कोटा हासिल होगा। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से होना है।

फाइनल क्वालीफिकेशन के सुबह के सीजन में भारत मेक्सिको के बाद दूसरे स्थान पर रहा। दोपहर के सीजन में दीपिका कुमारी, कोमलिका बारी और अंकिता भकत उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं और उसे कोलंबिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

2019 ओलंपिक क्वालीफिकेशन साइकिल में दीपिका ने व्यक्तिगत इवेंट में ओलंपिक कोटा जीता था।

पुरुष रिकर्व टीम जिसमें अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने 2019 में नीदरलैंड में हुए विश्व चैंपियनशिप के दौरान टीम कोटा हासिल किया था।

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके