भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहले मुकाबले में सर्बिया का करेगी सामना

नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला फटबॉल टीम का तीन देशों के साथ होने वाले पहले मुकाबले में बुधवार को सर्बिया से सामना होगा।

भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम को तुर्की में सर्बिया, रूस और यूक्रेन के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम का पहला मुकाबला आज सर्बिया से होना है।

भारतीय महिला फुटबॉल टीम का कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद यह पहला विदेशी दौरा है। इस दौरे से वह 2022 में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप की तैयारियां शुरु करेगी।

महिला फुटबॉल टीम पिछले दो महीने से गोवा में तैयारी कर रही थी। कोच मयमोल रॉकी को विश्वास है कि शिविर से कोचिग स्टाफ को खिलाड़ियों का आकलन करने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ।

सर्बिया के बाद महिला टीम 19 फरवरी को रूस और 23 फरवरी को यूक्रेन से भिड़ेगी। डिफेंडर आशालता देवी का मानना है कि ऐसी मजबूत यूरोपियन टीमों के खिलाफ खेलने से टीम की एएफसी महिला एशिया कप के लिए अच्छी तैयारी होगी।

— आईएएनएस

एसकेबी-एसकेपी