भारत-आस्ट्रेलिया : 132 साल में प्रति विकेट रनों का औसत सबसे कम

मेलबर्न, 2 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस समय जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में पूरी तरह से विफल रहे हैं और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 132 साल में आस्ट्रेलियाई समर में प्रति विकेट रनों का औसत सबसे कम रहा है।

इस समर प्रति विकेट रनों का औसत 21.50 रहा है जो 1887-88 आस्ट्रेलियाई समर के बाद से सबसे कम है। उस समर में प्रति विकेट औसत 9.35 था।

21.50 औसत पिछले समर के औसत से भी कम है। पिछले समर में जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो यह औसत 34.01 था। वहीं दो साल पहले जब भारत ने आस्ट्रेलिया का दौरा था तब यह औसत 30.03 था।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार रन रेट में भी गिरावट आई है जो इस शताब्दी में किसी भी समर में सबसे कम 2.63 रही है।

–आईएएनएस

एकेयू-जेएनएस