भारत के आईटी सेक्टर का कारोबार चालू वित्त वर्ष में 7.7 फीसदी बढ़ा : नासकॉम

 बेंगलुरू, 12 फरवरी (आईएएनएस)| भारत के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र का कारोबार चालू वित्त वर्ष 2019-20 में 191 अरब डॉलर का रहा, जोकि पिछले साल के मुकाबले 7.7 फीसदी अधिक है।

  यह जानकारी उद्योग के शीर्ष संगठन नासकॉम ने बुधवार को दी। नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नासकॉम) ने एक बयान में बताया, “आईटी-बीपीएम (बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट) सेक्टर का कारोबार पिछले साल के मुकाबले 7.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 191 अरब डॉलर हो गया जिसमें 147 अरब डॉलर निर्यात शामिल है। साथ ही, वित्त वर्ष 2019-20 में 2,05,000 लोगों को नौकरियां भी मिली।”

इस सेक्टर में कुल कार्यबल 43.6 लाख है जिसमें डिजिटली स्किल्ड मेधावी लोगों की तादाद 8,84,000 है।

आईटी सर्विसेज सेक्टर का कारोबार 6.7 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 97 अरब डॉलर हो गया। इसके बाद ई-कॉमर्स का कारोबार पिछले साल के मुकाबले 25.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 54 अरब डॉलर हो गया।