भारत से 20 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक ढाका हवाई अड्डे पहुंची

ढाका, 21 जनवरी (आईएएनएस)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड -19 वैक्सीन की 20 लाख खुराक गुरुवार को नई दिल्ली से ढाका पहुंची। वैक्सीन को नई दिल्ली ने ढाका को उपहार स्वरूप प्रदान किया है।

गुरुवार को मुंबई से एयर इंडिया चार्टर 1232 विमान वैक्सीन की खेप लेकर ढाका के शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 11.20 बजे पहुंचा।

एक ट्वीट में, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, टचडाउन इन ढाका। हैशटैग वैक्सीन मैत्री इस बात की पुष्टि करता है कि भारत बांग्लादेश के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

उपहार के रूप में आए टीकों को गुरुवार दोपहर को राज्य के गेस्टहाउस पद्मा में एक औपचारिक समारोह में सौंप दिया जाएगा।

इस दौरान बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमन, स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक, विदेश मामलों के राज्य मंत्री एम डी शहरियार आलम, बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त विक्रम कुमार दोराइस्वामी और अन्य उच्च सरकारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ड्रग निर्माता एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन किया है।

8 जनवरी को, बांग्लादेश ने भारत से कोविशील्ड वैक्सीन की 3 करोड़ खुराक की खरीद को मंजूरी दी थी।

मोमेन ने आईएएनएस को बताया, देश में प्रचूर संख्या में वैक्सीन है। बहुत सारे टीके लगेंगे, हम अब काफी आश्वस्त हैं। हम टीकाकरण कार्यक्रम को समय से पहले शुरू कर सकते हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम