भारोत्तोलन : सीनियर पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने तमिलनाडु में होने वाले 73वें पुरुष और 36वें महिला सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप को कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्थगित करने का फैसला किया है।

सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 18 मार्च तक तमिलनाडु के नागरकोइल में होना था। महासंघ के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्थगित किया गया है।

महासंघ ने इसके साथ ही अप्रैल में मध्यप्रेदश में होने वाले यूथ एंड जू्नियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप को रद्द करने का फैसला किया है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का फैसला आईडब्ल्यूएफ कार्यकारी समिति ने ऑनलाइन बैठक में लिया। तमिलनाडु सरकार के महाराष्ट्र और केरल के लोगों के राज्य में प्रवेश के लिए कठिन नियम लगाने से दोनों चैंपियनशिप के नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

सीनियर प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल में बदलाव नहीं किया जाएगा।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस