भावुक प्रस्तुति मुझे काफी प्रभावित करती है : तापसी

 मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)| ‘मुल्क’, ‘बदला’, और हालिया फिल्म ‘गेम ओवर’ में भावुक किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया कि ऐसे किरदार उनके दिमाग पर गहरा असर डालते हैं और ऐसे किरदार निभाने के बाद वह खुद में थोड़ा बहुत बदलाव महसूस करती हैं।

 तापसी ने कहा, “एक बड़ी घटना से गुजरने के एक साल बाद किरदार का शरीर और दिमाग किस तरह प्रतिक्रिया देता है, ये मुझे व्यक्तिगत रूप से भी समझना पड़ा। वह त्रस्त है। इसे निभाना भावनात्मक तौर पर काफी थकाने वाला था और ऐसे किरदार मेरे दिमाग पर काफी असर डालते हैं।”

अश्विन सरवनन द्वारा निर्देशित और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। तापसी ने पहली बार ऐसा किरदार निभाया है जो पूरी फिल्म में व्हीलचेयर पर है।

‘गेम ओवर’ तापसी की पहली ऐसी फिल्म है, जो तीन भाषाओं में एक साथ रिलीज हो रही है।