भोपाल के वन विहार में नाइट साफरी की आज से शुरुआत

भोपाल, 4 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में गुरुवार रात से नाइट सफारी की शुरुआत हो रही है। यहां सूर्यास्त के बाद चार घंटे तक पर्यटक वन विहार का भ्रमण कर आनंद ले सकेंगे।

बताया गया है कि गुरुवार को सूर्यास्त के बाद राज्य के वन मंत्री कुंवर विजय शाह इसका शुभारंभ करने वाले हैं। पर्यटकों के लिए नाइट सफारी सूर्यास्त के बाद चार घंटे के लिए होगी।

वन विहार में नाइट सफारी की इच्छा रखने वाले पर्यटकों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होगी। पर्यटक रात्रि में वन विहार के वन्य-प्राणियों को देख सकेंगे। इस सफारी में भ्रमण के लिए पांच वर्ष तक के बच्चों पर कोई शुल्क नहीं है। पांच से 16 साल तक के किशोरों को 100 रुपए बतौर शुल्क देना हेागा, वहीं 16 साल से ज्यादा की आयु के लेागों का प्रवेष शुल्क 200 रुपए तय किया गया है।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन विहार भ्रमण के दौरान आम जनता के लिये वन विहार में नाइट सफारी प्रारंभ करने के निर्देश दिये थे।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी