मंगोलिया: यातायात की भीड़ को कम करने के लिए करेगा कोशिश

उलान बाटोर, 19 मई (आईएएनएस)। मंगोलिया के प्रधानमंत्री लवसनमराय ओयुन-एर्डीन ने देश के वित्त मंत्री बोल्ड जावखलन को राजधानी में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए साल 2022-2024 में सालाना कम से कम 420 अरब मंगोलियाई टगरिक्स (14.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर) खर्च करने का आदेश दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कई सालों से, उलान बाटोर में यातायात की भीड़ सबसे अधिक दबाव वाली समस्याओं में से एक रही है। ये देश की 30.3 लाख की आबादी में से लगभग आधी है।

राजधानी शहर की नगरपालिका सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उलान बाटोर में सड़कों पर औसत गति अब 13 किमी प्रति घंटा है और व्यस्त समय के दौरान औसत ड्राइविंग गति 8.9 किमी प्रति घंटा है।

यह अनुमान लगाया गया था कि शहर के निवासी रोजाना औसतन 2.5 घंटे यातायात में फंसे रहते हैं।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस