मंत्रिमंडल ने आईटीबीपी की कैडर समीक्षा को मंजूरी दी

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को लगभग 18 सालों से लंबित अभ्यास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की कैडर समीक्षा (कैडर रिव्यू) को मंजूरी दे दी। आईटीबीपी के ग्रुप ए जनरल ड्यूटी (एग्जीक्यूटिव) कैडर और नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर की समीक्षा को मंजूरी देने वाला निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट द्वारा लिया गया।

आईटीबीपी की पिछली कैडर समीक्षा वर्ष 2001 में हुई थी, जब बल की ताकत 32 हजार थी। आईटीबीपी की वर्तमान ताकत लगभग 90 हजार सैनिकों की है।

कैडर रिव्यू से नए पद का सृजन होगा और यह आईटीबीपी के कर्मियों की दक्षता और कार्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस 3,488 किलोमीटर भारत-चीन सीमा की रक्षा के लिए अनिवार्य है।