मलेशिया में करोना के 2,364 नए मामले, 10 की मौत

कुआलालंपुर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। मलेशिया में शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 2,364 नए मामले सामने आए, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 298,315 तक पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा कि नए मामलों में से एक आयातित है और 2,363 स्थानीय प्रसारण हैं।

यहां इस वायरस 10 अन्य लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 1,121 पहुंच गई है।

इस दौरान घातक वायरस से कुछ 3,320 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं, जिससे यहां कुल ठीक होने वालों की संख्या 270,166 हो गई है।

शेष 27,028 सक्रिय मामलों में से 190 मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके