महाराष्ट्र के सांगली जिले में युवक की हत्या और बुजुर्ग महिला घायल, घटना से मची खलबली

पुणे समाचार

सांगली के आपटा पुलिस चौकी के सामने एक अपार्टमेंट में रहनेवाले युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है, इस घटना में एक बुजुर्ग महिला के भी घायल होने की खबर है। यह घटना कुछ देर पहले ही उजागर हुई है। उसके बाद विश्रामबाग पुलिस ने घटनास्थल में दाखिल होकर बॉडी जब्त की और घायल बुजुर्ग महिला को इलाज के हॉस्पिटल भेजा गया है। यह घटना देर रात घटी।

आपटा चौकी के सामने श्री अपार्टमेंट के दूसरे मंजिले पर पारेख परिवार रहता था। इस परिवार में टीलूभाई पारेख और उनकी दादी रहती थी। पारेख के फ्लैट में देर रात यह घटना घटी। जिसमें टीलू पारेख के सिर पर रॉड से वार करके हत्या कर दी गई। इस घटना में मृतक की दादी घायल हुई है। आज सुबह घटना उजागर होने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थी। बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भी सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। हत्या का वजह अबतक पता नहीं चल सकी है। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।