महाराष्ट्र : 3 बहनों की रहस्यमय तरीके से फूड पॉइजनिंग से मौत

सतारा, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के सतारा में संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई, जबकि उनकी मां बच गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना से क्षेत्र के लोग हैरान हैं।

सतारा पुलिस ने मृतकों की पहचान 3 वर्षीय आयुषी एस. ससवे, 8 वर्षीय आरुषि और 9 वर्षीय आस्था के रूप में की है, जो कराड शहर के सैदापुर इलाके में रहती थीं।

घटना गुरुवार की रात के खाने के बाद हुई, जब सस्वे परिवार के चार सदस्य मां और तीनों बेटियां अचानक बीमार हो गए । इनलोगों ने गंभीर पेट-दर्द, ऐंठन की शिकायत की। साथ ही लगातार उल्टी और दस्त होने लगे।

उन्हें इलाज के लिए पास के कृष्णा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों बहनों ने शुक्रवार तड़के दम तोड़ दिया, हालांकि मां बच गई।

जांच अधिकारी राहुल वारोटे ने मीडियाकर्मियों से कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, एक टीम ने सस्वे परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों से पूछताछ के अलावा परिवार द्वारा खाए गए भोजन के नमूने एकत्र किए हैं।

–आईएएनएस

वीएवी/आरएचए