महिला टेनिस : वर्ल्ड नंबर एक बनेंगी बार्टी

 बर्मिघम, 23 जून (आईएएनएस)| साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने यहां नेचर वैली क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम कर लिया है।

 बार्टी ने रविवार को फाइनल में जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। जॉर्जेस युगल वर्ग में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की पार्टनर है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद 23 वर्षीय बार्टी सोमवार को जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहले पायादान पर काबिज जापान की नाओमी ओसाका की जगह लेंगी।

इवोने गोलागोंग के बाद पहले पायदान पर पहुंचने वाली बार्टी पहली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होंगी। गोलागोंग ने 1976 में पहला पायदान हासिल किया था।

बार्टी ने जीत के बाद कहा, “मेरे पास अपनी खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। यह सप्ताह और यह साल मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन इवोने के नक्शे-कदम पर चलना, यहा तक कि उनके साथ मेरा नाम लिया जाना अतुल्य है।”

इस टूर्नामेंट में बार्टी ने अमेरिका की वीनस विलियम्स जैसी दिग्गज खिलाड़ी को भी मात दी थी।