महिला विश्व कप-2021 फाइनल की मेजबानी करेगा क्राइस्टचर्च

ऑकलैंड, 23 जनवरी (आईएएनएस)| महिला वनडे विश्व कप-2021 का फाइनल मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। क्राइस्टचर्च के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंग्टन, हेमिल्टन, टॉरंगा, डुनेडिन में भी विश्व कप की मेजबानी करेंगे। छह फरवरी से सात मार्च तक चलने वाले इस विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। फाइनल क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर होगा जबकि सेमीफाइनल मैच हेमिल्टन और टॉरंगा में खेले जाएंगे। आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी।

महिला विश्व कप की सीईओ आंद्रिया नेल्सन ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि सभी 31 मैच सर्वश्रेष्ठ स्थलों पर खेले जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रशंसक टूर्नामेंट के साथ जुड़ सकें।”

न्यूजीलैंड की मौजूदा कप्तान सोफी डेविने ने गुरुवार को कहा कि घर में विश्व कप खेलना उनके लिए बेहतरीन मौका होगा।

टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम मार्च में घोषित होगा जब टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर लांच किया जाएगा।

इंग्लैंड मौजूदा विजेता की तरह न्यूजीलैंड जाएगी। इंग्लैंड ने 2017 में अपने घर में भारत को हरा विश्व कप जीता था।