माइंडट्री के शेयर में 11 फीसदी की गिरावट

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)| आईटी कंपनी माइंडट्री के शीर्ष अधिकारियों के इस्तीफे के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी के शेयर में सोमवार को 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल आईटी सर्विस कंपनी की हिस्सेदारी एलएंडटी द्वारा खरीदने पर कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दिया।

माइंडट्री का शेयर सोमवार को 95.45 रुपये यानी 11.05 फीसदी की गिरावट के साथ 768.60 पर बंद हुआ।

कंपनी के सह-संस्थापक कृष्णकुमार नटराजन, एन. एस. पार्थसारथी और रोस्तोव रवानन के इस्तीफे के बाद माइंडट्री के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

माइंडट्री ने एक बयान में कहा, “सुगमतापूर्वक हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए चेयरमैन नटराजन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पार्थसारथी और चीफ एग्जिक्यूटिव रवानन ने निदेशक मंडल और बतौर कर्मचारी पद से इस्तीफा दे दिया है जो 17 जुलाई से प्रभावी है।”

माइंडट्री ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बुधवार को कहा कि लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कंपनी में 60.06 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।