मानना होगा कि महामारी अमेरिका में और बदतर होने वाली है : फाउची

वाशिंगटन, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के संक्रामक रोगों के शीर्ष विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिकी लोगों को ताजा मामलों और मौतों के मद्देनजर मानना होगा कि स्वास्थ्य संकट और भी बदतर होने वाला है।

अमेरिका में पिछले 28 दिनों में रिकॉर्ड 65,000 मौतें दर्ज होने के बाद मंगलवार को फाउची की यह टिप्पणी आई।

वहीं, नवंबर के महीने में देश में 36,964 मौत हुई थी, जिसके मुकाबले दिसंबर बहुत ज्यादा मौतों के साथ काफी खराब महीना साबित हुआ है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, देश में कोरोना से 338,544 लोगों की मौत हो चुकी है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शस डिजीज के निदेशक फाउची ने सीएनएन को बताया, मुझे उम्मीद है कि हम लगातार 200,000 से अधिक देखने के उस स्तर तक नहीं पहुंचेंगे क्योंकि, जैसा कि आप जानते हैं, यह आपको विचलित करता है।

शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार, देश कोरोना मामलों के तेजी से आने से यह कई मामलों में नियंत्रण से बाहर हो गया है।

उन्होंने सीएनएन को बताया, वास्तव में बहुत प्रभावी पहचान करना आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना बहुत मुश्किल है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में कोरोना के 1,95,48,706 मामले सामने आ चुके हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी