माराडोना की ऑटोप्सी में नहीं मिले एलकोहल, नारकोटिक्स के नमूने

ब्यूनस आयर्स, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की दूसरी ऑटोप्सी से पता चला है कि उन्होंने एलकोहल और न ही नारकोटिक्स का सेवन किया था। स्थानीय अभीयोक्ता के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी।

1986 में अर्जेटीना को फीफा विश्व कप का खिताब दिलाने वाले माराडोना का 25 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था। इससे एक दिन पहले अर्जेंटीना की राजधानी में उनके सिर में ब्लड क्लॉट निकाली गई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऑटोप्सी का परिणाम सैन इसीइड्रो ने जारी किया। बुधवार को जारी इस परिणाम में बताया गया है कि माराडोना किडनी, दिल और फेंफड़ों की परेशानियों से जूझ रहे थे।

जांचकर्ताओं ने कहा है कि वह इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि डॉक्टरों या मेडिकल स्टाफ की तरफ से किसी तरह की लापरवाही तो नहीं हुई।

पहली ऑटोप्सी में पता चला था कि मारडोना का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी