मालदीव में बिकनी पहनने पर महिला गिरफ्तार

मालदीव, 8 फरवरी (आईएएनएस)| मालदीव के माफुशी नॉन रिसॉर्ट द्वीप से एक महिला को बिकनी पहनने पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला तीन पुलिस अधिकारियों से संघर्ष करती दिखाई दे रही है, जो उसे तौलिए से ढकने की कोशिश कर रहे हैं।

मालदीव के पुलिस सर्विस कमिश्नर मोहम्मद हमीद ने महिला की गिरफ्तारी के बाद सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।

वीडियो में महिला ब्रिटिश लहजे में चिल्ला रही है, “आप मेरा यौन उत्पीड़न कर रहे हो।”

बिकनी पहनना द्वीप पर गैरकानूनी नहीं है, लेकिन यह हॉलीडे रिसॉर्ट्स के अलावा सभी क्षेत्रों में इस पर ‘सख्त मनाही’ है।