मालदीव में मार्च में 3 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

माले, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। महामारी के बीच लोग घरों में रहकर ऊब चुके हैं। जैसे- जैसे दूसरे देश पर्यटकों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं, वैसे- वैसे पर्यटक भी घूमने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मालदीव जहां पर्यटकों का भरमार लगी रहती है वहां जनवरी से मार्च के बीच 3,30,000 पर्यटक पहुंच चुके हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि मार्च में 1,09,585 पर्यटक पहुंचे, वहीं फरवरी में 96,882 पर्यटक पहुंचे थे, जबकि जनवरी में 92,103 पर्यटक मालदीव की सैर करके आए हैं।

अप्रैल के पहले 10 दिनों में 35,358 पर्यटक आए हैं।

रोज आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा जनवरी के बाद से लगातार बढ़ता जा रहा है। जनवरी में रोजाना 2,971 पहुंचे थे, फरवरी में 3,460 और मार्च में 3,535 लोग रोज आए हैं।

इनमें से 23 प्रतिशत पर्यटक भारत से आए जबकि 21 प्रतिशत रूस से पहुंचे।

मालदीव ने कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल पर्यटन के लिए बंद कर दिया था और 15 जुलाई, 2020 को फिर से खोल दिया था।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम