मालिक ने कर्मचारी के पत्नी के साथ करनी चाही जबरदस्ती, मालिक का किया मर्डर

पुणे : पुणे समाचार
पुणे के सांगवी इलाके में मालिक द्वारा कर्मचारी की पत्नी के साथ जबरदस्ती करने की वजह से हत्या करने का मामला सामने आया है, इस मामले में सांगवी पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया हैं |यह घटना सांगवी के समर्थनगर में घटी है, कैलास रानोजी तौर (उम्र 35) की इस घटना में हत्या की गई है, उनका फैब्रिकेशन वर्कशॉप का बिजनेस था |इस मामले में जसवंत सतीश सिंह वर्मा (उम्र 33) को गिरफ्तार किया है |

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कैलास तौर दो दिन पहले ही अपनी पत्नी व बेटे को अपने गांव बीड छोड़कर आया था, रविवार को कैलास तौर ने वर्मा के परिवार को खाने के लिए घर पर बुलाया था, खाना खाने के बाद वर्मा परिवार को कैलास के ही घर सोने के लिए कहा गया, उस दिन कैलास ने काफी शराब पी हुई थी, देर रात कैलास ने नशे की हालात में वर्मा की पत्नी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई, वर्मा की पत्नी से मदद के लिए जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया, पत्नी की आवाज सुनते ही वर्मा की नींद खुली |कैलास तौर को अपनी पत्नी के साथ जबरदस्ती करते देख वर्मा को सहन नहीं हुआ और उसने अपनी पत्नी को बचाते हुए कैलास के सिर पर किसी भारी वस्तू से वार किया, जिससे कैलास के सिर पर काफी गहरी चोटें आयी और काफी खून बहने लगा जिसकी वजह से कैलास की मौत हो गई, दोनों पति पत्नी वहां से अपने घर के लिए निकल गए |

कैलास तौर की हत्या चोरी के मकसद से की गई होगी, ऐसा पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से घर में मिर्ची पाऊडर फैला दी थी |उसके बाद बाहर से घर के दरवाजा का कुंडी लगाकर घर के लिए निकल गए थे |सुबह एक कामगार कैलास के घर आया, तब खून से लथपथ उसकी लाश को देखा गया था |उनके यहाँ काम करणे वाले नौकर ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी |स्थानिक नागरिकों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी वर्मा शाम को कैलास के घर पर आया था, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर बलभीम ननावरे और उनकी टीम ने इस मामले में सभी कर्मचारियों से पूछताछ की थी |वर्मा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद सारा सच बाहर आया था |वर्मा की गाड़ी के पास भी मिर्ची पाऊडर गिरा हुआ पाया गया |देर रात वर्मा की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पत्नी ने पुलिस को सारा सच बता दिया |