मिलिट्री डेरी फार्म ने जताया मालिकाना हक

पिम्परी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पिम्परी कैम्प, पिम्परी गांव, पिम्पले सौदागर समेत अन्य हिस्सों को पुणे-मुंबई हाइवे से जोड़नेवाली सड़क की यातायात बंद रख पिम्परी मिलिट्री डेरी फार्म ने शनिवार को इस सड़क पर अपना मालिकाना हक जताया। हर साल की तरह आज (31मार्च) भी पिम्परी और हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे वाहन बीच राह में खड़े का डेरी फार्म प्रशासन ने इस सड़क की यातायात बंद रखी।

सेना द्वारा हर साल 31 मार्च को नागरी बसाहटों से सटी अपनी आस्थापना की सार्वजनिक इस्तेमाल वाली सड़कों की यातायात बन्द रख अपना मालिकाना हक जताया जाता है। इसके अनुसार आज पिम्परी मिलिट्री डेरी फार्म प्रशासन ने पिम्परी गांव व पिम्परी कैम्प से अपनी सीमा से गुजरने वाली व पुणे-मुंबई हाइवे को जोड़नेवाली सड़क पर दोनों तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर यातायात बन्द रखी गई। डेरी फार्म के कर्मचारी व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई थी ताकि कोई सिविलियन आज के दिन उनकी बॉर्डर को लांघ न सके। इससे लोगों को साईं चौक या पिम्परी उड़ान पूल का चक्कर काटकर हाइवे या पिम्परी पहुंचना पड़ा। इसका असर पिम्परी कैम्प में शगुन चौक, साई चौक, डिलक्स चौक की यातायात पर नजर आया, यहाँ दिनभर कम ज्यादा प्रमाण में जाम लगा रहा। डेरी फार्म के कर्मियों के अनुसार आज रात इस सड़क को यातायात हेतु पूर्ववत खुला किया जाएगा।