मुंबई में 2 जगहों पर होर्डिग गिरीं, 1 की मौत, 3 घायल

 मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)| यहां शहर और उपनगर में होर्डिग गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हो गईं।

 बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यहां बुधवार को कहा, “चर्चगेट स्टेशन के बाहर एक सीमेंट होर्डिग शीट तेज हवाओं के चलते उखड़ गई और राहगीर के उपर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।”

घटना अपराह्न् 12.45 बजे हुई, जब एक भारी होर्डिग अचानक राहगीर मधुकर अप्पा नार्वेकर (62) पर गिर गई।

उन्हें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के समीप जी.टी. अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दूसरी घटना में, बांद्रा के बाहर एक भारी एक्रीलिक होर्डिग से एक स्काइवाक उखड़ गया और तीन महिला राहगीरों के उपर गिर गया। घटना अपराह्न् 1.30 बजे के आसपास की है।

तीनों घायलों की पहचान तेजल कदम (27), मलिसा नजारेथ (30), सुलक्षणा वाजे (41) के रूप में हुई है। इन्हें होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

बीते तीन दिनों से, अरब सागर में चक्रवाती तूफान की स्थितियां बनने की वजह से मुंबई और आसपास के स्थानों पर तेज हवा और बारिश से अबतक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।