मुरैना में वन अमले की गोली से ग्रामीण की मौत

मुरैना, 13 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अवैध रेत लेकर भाग रहे टैक्टर-ट्रॉली को रोकने के लिए वन अमले ने गोली चला दी। यह गोली एक ग्रामीण को लगी और उसकी मौत हो गई। गोली चलाने पर नौ वन रक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी मिली है कि नगरा थाना क्षेत्र में वन विभाग का अमला गश्ती पर निकला था, तभी उसे रेत से भरी टैक्टर-ट्रॉली दिखी। वन विभाग के अमले ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा और अमोलपुरा गांव मंे घुस गया। वन अमले ने पीछा किया और उसे लगा कि वह टैक्टर-ट्रॉली को नहीं रोक पाएगा तो गोली चला दी। यह गोली एक ग्रामीण को लगी और उसकी बाद में मौत हो गई।

वन अमले की गोली से महावीर तोमर की मौत पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पोरसा से अटेर की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाम लगाया और भीड़ ने वहां से गुजर रही मारुति वैन पर पथराव कर दिया।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके