मूवी थियेटर्स के प्रति कलाकारों की है नैतिक जिम्मेदारी : फिल्म चेंबर

कोच्चि, 16 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म दृश्यम- 2 को अब कुछ ही दिनों में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। यह सुपरस्टार मोहनलाल की एक काफी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। केरल फिल्म चेंबर ने इस कदम पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, क्योंकि फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से थिएटर के मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

चैंबर के अध्यक्ष विजयकुमार ने मीडिया को बताया कि सिनेमाघरों के प्रति अभिनेताओं की एक नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, मूवी थिएटर्स की वजह से ही सभी कलाकारों ने शोहरत हासिल की है और इसलिए यह सिर्फ मोहनलाल की ही नहीं, बल्कि सभी सितारों की नैतिक जिम्मेदारी है, क्योंकि इन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह उन्हें मूवी थिएटर्स से ही मिला है।

दृश्यम-2 क्राइम थ्रिलर दृश्यम का सीक्वेल है, जो कि साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसे बॉक्स ऑफिस पर लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम