मेक्सिको सीमा पर अमेरिका भेजेगा और सैनिक

 वाशिंगटन, 18 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिका के रक्षा विभाग ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के अनुरोध पर दक्षिणी सीमा पर और 2100 सैनिक भेजे जाएंगे।

  समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तैनात होने वाले नए सैनिकों में 1100 सक्रिय ड्यूटी सेवा सदस्य और करीब 1000 टेक्सास नेशनल गार्ड शामिल होंगे। इस तैनाती के बाद दक्षिणी सीमा पर तैनात सैनिकों की कुल संख्या 6,600 हो जाएगी।

बुधवार को जारी बयान के अनुसार, सक्रिय ड्यूटी सैनिक हवाई निगरानी, परिचालन, रसद और प्रशासनिक सहायता में कस्टम्स एंड बोर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) मिशनों का सहयोग करेंगे और टेक्सास नेशनल गार्डस में शामिल सैनिकों को या तो वयस्क प्रवासियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भेजा जाएगा या वे टेक्सास के हवाई अड्डों और बंदरगाहों के प्रवेश पर सहायता प्रदान करने में मदद करेंगे।

पेंटागन के प्रवक्ता क्रिस मिशेल ने कहा, “टेक्सास के गवर्नर, सीबीपी से विचार विमर्श कर परिस्थितियों को देखते हुए सैन्य उपयोग का निर्णय लेंगे।”