मैं गैलैक्टिको का हिस्सा नहीं, लेकिन कोशिश करुं गा : हैजार्ड

 मेड्रिड, 14 जून (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में शामिल होने वाले बेल्जियम के करिश्माई फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने माना कि वह ‘गैलेक्टिको’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे इस प्रतिष्ठित ग्रुप में शामिल होने की पूरी कोशिश करेंगे।

 अध्यक्ष फ्लोरेंटीनो पेरेज के कार्यकाल के दौरान खरीदे गए महान खिलाड़ियों के ग्रुप को ‘गैलेक्टिको’ कहा जाता है। इसमें रोनाल्डो (ब्राजील), क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जिनेदिन जिदान जैसे नाम शामिल हैं।

बीबीसी ने हैजार्ड के हवाले से बताया, “बचपन से मेरा सपना रियल मेड्रिड के लिए खेलने का रहा है। मैं एक गैलेक्टिको नहंी हूं, लेकिन मैं कोशिश जरूर करुं गा। फिलहाल, मैं सिर्फ ईडन हैजार्ड हूं।”

चेल्सी में हैजार्ड 10 नंबर सर्जी पहनते थे, लेकिन रियल में वह जर्सी मिडफील्डर लूका मॉर्डिक पहनते हैं।

हैजार्ड ने कहा, “मुझे मॉर्डिक और कोवाचिक से बात करने का मौका मिला। मैं उनसे मजाक में पूछा कि 10 नंबर जर्सी छोड़ दीजिए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। नंबर महत्वपूर्ण नहीं है। मैं नहीं समझता कि मैंने रियल में शामिल होने में देरी की है, अभी मैं 28 साल का हूं औ एक खिलाड़ी के लिए यह सबसे बेहतर समय होता है।”

हैजार्ड के लिए रियल ने इंग्लिश क्लब को फीस दी है वो करीब 15 करोड़ पाउंड से आगे जा सकती है।