मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान

 नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| रूस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ सेंट एंड्र द एपोस्टल’ से नवाजने की घोषणा की।

 दोनों देशों के बीच साझेदारी व दोस्ताना संबंधों को मजबूत करने के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है।

भारत में रूसी दूतावास ने ट्वीट किया, “12 अप्रैल को नरेंद्र मोदी को आर्डर ऑफ सेंट एंड्र द एपोस्टल से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान रूस व भारत के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और दोनों देशों के नागरिकों के दोस्ताना संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है।”

मोदी को संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब द्वारा अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है।