मोदी रविवार को कोच्चि में नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

कोच्चि, 13 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कोच्चि में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों की कुछ नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

मोदी दोपहर में तमिलनाडु पहुंचेंगे और शाम 6 बजे के आसपास दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख एल मंडाविया, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।

कार्यक्रम में बीपीसीएल के 6,000 करोड़ रुपये के प्रोपाइलिन डेरिवेटिव्स पेट्रोकेमिकल्स प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित करना, सागरिका का शुभारंभ, 25 करोड़ रुपये के कोचीन पोर्ट के अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल , नए ज्ञान केंद्र के पुनर्निर्माण के लिए आधारशिला रखना इत्यादि शामिल है।

मोदी राज्य में एक पार्टी नेताओं की बैठक में भाग ले सकते हैं, क्योंकि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम