मोदी-शी की शिखर वार्ता से पहले, पुलिस हिरास्त में 11 तिब्बती

चेन्नई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे 11 तिब्बतियों को तमिलनाडु पुलिस ने हिरास्त में ले लिया। यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति शी यहां आने वाले हैं।

चीनी राष्ट्रपति के यहां 2 बजे पहुंचने की उम्मीद है।

पुलिस के अनुसार, पांच तिब्बतियों को हिरासत में उस वक्त लिया गया, जब वे आईटीसी ग्रांड चोल होटल के बाहर इकट्ठे हुए और शी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। शी यहीं ठहरेंगे।

काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन की कोशिश करने वाले बेंगलुरु से आए छह तिब्बतियों को चेन्नई हवाई अड्डे के बाहर हिरासत में ले लिया गया।