म्यांमार की सेना ने 1 और महीने के लिए नॉन-ऑपरेशन अवधि बढ़ाई

यांगून, 27 फरवरी (आईएएनएस)। म्यांमार की सेना ने शुक्रवार को सशस्त्र समूहों के खिलाफ अपने अभियान के निलंबन की अवधि को मार्च के अंत तक बढ़ाने की घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को सैन्य गतिविधियों का निलंबन समाप्त होने जा रहा था।

सेना के बयान में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान, सैन्य अभियान देश भर में निलंबित कर दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि जातीय सशस्त्र संगठनों को लगातार बातचीत में शामिल होने के लिए देश में स्टेट डिफेंस और प्रशासनिक उपायों को छोड़कर सभी सैन्य अभियानों को निलंबित कर दिया जाएगा।

–आईएएनएस

वीएवी