म्यांमार के कुछ और टाउनशिप में घर के भीतर रहने का आदेश लागू

नेए पी ताव, 2 जुलाई (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार ने हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण बागो और मांडले क्षेत्रों की नौ टाउनशिप में घर के भीतर रहने का आदेश दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टे-एट-होम आदेश, शुक्रवार से बागो क्षेत्र के थायरवाडी और मिन्हला टाउनशिप और मांडले के चनमायथाजी, चाणयथाजान, पियगीटागन, महाआंगमय, औंगमायथाजान, पाथिंग्या और अमारापुरा टाउनशिप पर लागू होगा।

अब तक, स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय ने देश भर के 20 टाउनशिप में घर पर रहने का आदेश दिया है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,070 नए मामले सामने आने के बाद म्यांमार में पुष्टि किए गए कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 1,59,347 हो गई है।

इसके अलावा, इसी अवधि में 13 नई मौतें हुईं, जिससे कुल मृत्यु संख्या बढ़कर 3,347 हो गई।

कुल 136,992 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 27.4 लाख से अधिक नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस