यस बैंक के एमडी, सीईओ के उम्मीदवार तय

 मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| यस बैंक ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद के लिए संभावित उम्मीदवार के नामों की सूची भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को गुरुवार को भेजेगी।

  बैंक ने निदेशक मंडल की बुधवार की बैठक के बाद नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि उसने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, लेकिन नामों का खुलासा आरबीआई की मंजूरी मिलने के बाद की जाएगी।

बैंक के मुताबिक, उम्मीदवारों का चयन खोज और चयन समिति (एसएंडएससी) और नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति (एनआरसी) की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।

ऋणदाता ने बीएसई में नियामकीय फाइलिंग में कहा, “जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक के मानदंडों के तहत अनिवार्य है, बैंक का निदेशक मंडल आरबीआई में 10 जनवरी, 2019 को यस बैंक के नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति की मंजूरी के लिए आवेदन दाखिल करेगा।”

बैंक ने कहा, “आरबीआई की मंजूरी के बाद बैंक शेयर बाजारों को यह जानकारी देगा।”