यूके से गिफ्ट भेजने के नाम पर शिक्षक के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी

पुणे समाचार

पुणे के येरवडा इलाके में एक शिक्षक से फेसबुक के जरिए दोस्ती करने के बाद 3 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, इस घटना में तीन लोगों ने एक शिक्षक से फेसबुक के जरिए दोस्ती की और विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर 3 लाख 2 हजार 200 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। यह मामला येरवडा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार सेट अरनॉल्ड स्कूल के शिक्षक को इस धोखाधड़ी के चक्कर में फंस गए हैं, शेरॉन रेनॉल्ड स्वामी (32) ने इस मामले में येरवडा पुलिस में शिकायत दायर करवायी है। इस मामले में शिक्षक ने आसफाक खान, अमर सिंग और अमीना खान व अन्य एक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इन तीनों से शिकायतकर्ता शिक्षक की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई और शिक्षक को युके से गिफ्ट भेजने का लालच दिया। पार्सल में सोना मिलने का झूठी कहानी बताकर पेनल्टी के नाम पर ऑनलाइन 3 लाख 2 हजार 200 रुपए भरने को कहा गया, ऑनलाइन पैसे भरने बाद तीनों के फोन बंद आने के बाद शिक्षक को एहसास हुआ कि उसके साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में पुलिस अधिक जांच कर रही है।