यूएई के खिलाफ हमारी योजना तैयार है : प्रीतम कोटाल

अबू धाबी, 9 जनवरी (आईएएनएस)| मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ एएफसी एशियन कप में होने वाले अहम मैच से पहले भारत के डिफेंडर प्रीतम कोटाल ने कहा कि इस मुकाबले के लिए उनकी टीम ने अपनी योजना तैयार कर ली है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ 4-1 की धमाकेदार जीत दर्ज की थी, जिससे टीम का मनोबल भी बढ़ा हुआ है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कोटाल के हवाले से बताया, “यूएई के खिलाफ हमारी योजना तैयार है। जब हम मैदान पर उसे अमल में लाएंगे तब आप उसे देख पाएंगे। वह एक अच्छी टीम है और हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन हम उनसे लड़ने के लिए तैयार हैं।”

यह पूछे जान पर कि क्या यूएई के खिलाफ होने वाला मैच इस टूर्नामेंट भारत का सबसे कठिन मुकाबला है? कोटाल ने कहा, “आप नहीं बता सकते कि कौन सा मुकाबला कठिन होगा। थाईलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कोई कह सकता था कि मुकाबला कठिन होगा होगा? हर मैच मुश्किल है, हम मान रहे हैं कि यूएई के खिलाफ भी मैच कठिन होगा। वे मेजबान हैं और हमें हर मैच में लड़कर तीन अंक हासिल करने हैं।”

भारतीय टीम गुरुवार को यूएई का सामना करेगी।