यूएई में कोरोना के 3,294 नए मामले, 18 की मौत

अबु धाबी, 19 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 3,294 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान कोरोनावायरस से 18 लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में दी।

सऊदी गजेट ने शुक्रवार को बताया कि देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 361,877 है, वहीं घातक कोरोनावायरस से 1,073 लोगों की मौत हो गई है।

बयान में, मंत्रालय ने कोरोनोवायरस के मामलों का जल्द पता लगाने और आवश्यक उपचार करने के लिए देशव्यापी परीक्षण के दायरे को जारी रखने के अपने उद्देश्य पर जोर दिया।

मंत्रालय ने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कोरोना रोगियों को शीघ्रता से पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। वहीं मंत्रालय ने लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया।

बयान के मुताबिक इस दौरान कोरोनावायरस से 3,431 से अधिक मरीज रिकवर हुए, जिससे यहां कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 347,366 हो गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम