यूएस फेडेक्स फैसिलिटी में शूटिंग के दौरान हुई 8 लोगों की मौत

वाशिंगटन, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के इंडियानापोलिस शहर में एक फेडेक्स फैसलिटी में हुई गोलीबारी की घटना के दौरान कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि, इसमें कई अन्य लोग भी शामिल थे, जो चोटिल हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पत्रिका के हवाले से बताया कि, घायल लोगों में से कम से कम एक व्यक्ति शुक्रवार दोपहर 3 बजे (स्थानीय समय) गंभीर स्थिति में रहा।

बाकी लोगों को भी उनकी चोट के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों में से कोई भी कानून प्रवर्तन अधिकारी नहीं था।

कुक ने कहा कि, इंडियानापोलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास और उसके आसपास आठ लोग मारे गए थे।

गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, इस साल इंडियानापोलिस में हुई यह चौथी सामूहिक शूटिंग है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, फेडएक्स हब 4,500 से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराता है और यह वैश्विक नेटवर्क में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

–आईएएनएस

एएनएम