यूके में कोविड प्रतिबंधों में ढील देने के बाद जीडीपी क्यू 2 में 4.8 फीसदी की वृद्धि

लंदन, 13 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील के बाद दूसरी तिमाही (क्यू2) में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) ने दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने गुरुवार को ओएनएस के हवाले से कहा, हालांकि, ब्रिटिश अर्थव्यवस्था अभी भी क्यू4 2019 में पूर्व-महामारी के स्तर से 4.4 प्रतिशत छोटी है।

ओएनएस ने कहा कि दूसरी तिमाही में, सेवाओं, उत्पादन और निर्माण उत्पादन में क्रमश: 5.7 प्रतिशत, 0.5 प्रतिशत और 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो तिमाही-दर-तिमाही है।

ओएनएस ने कहा, मासिक वृद्धि के संदर्भ में, सकल घरेलू उत्पाद अप्रैल में 2.2 प्रतिशत, मई में 0.6 प्रतिशत और जून में 1.0 प्रतिशत क्रमश: बढ़ गया।

इंग्लैंड ने 19 जुलाई को अपने लगभग सभी बचे कोविड -19 प्रतिबंध हटा दिए हैं।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस