यूपी के डेढ़ दर्जन जिलों में 24 घंटों के दौरान एक भी मौत नहीं

लखनऊ, 31 मई (आईएएनएस)। यूपी में करीब डेढ़ दर्जन जिले ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। प्रयागराज, गोरखपुर और कुशीनगर को छोड़ दें तो इस दौरान बाकी जिलों में मरने वालों की संख्या इकाई में ही रही।

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगभग कंट्रोल में है। आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं । पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के संक्रमण के नए मामले घटकर 1908 पर आ गए। दो माह में पहली बार यह संख्या 2000 के नीचे आई है। 24 अप्रैल को यह संख्या सर्वाधिक 38055 थी।

मसलन पीक से रोजाना के संक्रमण में करीब 95 फीसद की कमी आ चुकी है। इसी तरह सक्रिय केसेज की संख्या सिमटकर 41214 पर आ गई। 29 मई को यह संख्या 46201 थी। 30 अप्रैल को यह 310783 के रिकॉर्ड स्तर पर थी। इसकी तुलना में यह 87 फीसद घटी है। रिकवरी रेट लगातार सुधरते हुए 96.40 फीसद पर पहुंच गई। कल यह 96.10 फीसद थी। यह कई राज्यों और देश के रिकवरी दर से बेहतर है। पॉजिटिविटी रेट भी लगातार सुधरते हुए .8 फीसद पर आ गई।

रही मौतों की बात तो 4 मई को एक दिन में सर्वाधिक 372 मौतें हुई थी, उसके बाद से अपवाद के कुछ दिनों को छोड़ दें तो यह संख्या लगातार घटी है। 28 मई को यह घटकर 159 पर आ गई। 29 मई को यह 157 रही। 30 मई के आंकड़ों में यह घटकर 140 पर आ गई। 20 मई के बाद से यह लगातार 200 के नीचे बनी हुई है।

इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति भी काफी प्रभावी मानी जा रही है। टीम 11 की जगह टीम 9 के नाम से नई टीम गठित की। कोरोना के लिहाज से महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों (ऑक्सीजन की उपलब्धता, हॉस्पिटल्स में बेड और दवाओं की उपलब्धता)को विकेंद्रित करते हुए टीम के लोगों को जवाबदेह बनाया। प्रभारी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में भेजा। हर जिले की निगरानी की वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर वहां भेजा गया।

मुख्यमंत्री योगी ने सारी व्यस्थाओ का भौतिक सत्यापन करने मुख्यमंत्री एक कप्तान की तरह पिछले कई दिनों से ग्राउंड जीरो पर हैं। इन समन्वित प्रयासों का नतीजा भी सबके सामने है।

–आईएएनएस

विकेटी/आरएचए